Skip to content
[adsforwp id="24637"]

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे तारापीठ मंदिर, पूरे विधि-विधान से की पूजा अर्चना

Arti Agarwal

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सपरिवार बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट स्थित तारापीठ मंदिर का दर्शन कर पूरे विधि विधान से मां तारा की पूजा अर्चना की । मां तारा से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की मुख्यमंत्री ने कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सम्यक विकास और राज्यवासियों के कल्याण और खुशहाली के लिए मां तारा से आशीर्वाद लिया हूं । मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, पिता और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, माता रूपी सोरेन, विधायक सीता सोरेन और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने मंदिर में मां तारा की आराधना की।