

झारखंड के लातेहार जिले के मनिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोग गांव में एक महिला ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने पति की पीट पीट कर हत्या कर दी है पति ने शराब पीने के बाद पत्नी से झगड़ा किया था वही पत्नी अक्सर शराबी पति की वजह से परेशान रहती थी घटना बीते रविवार रात की है पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है
घटना में मृतक की पहचान नीलम राम के रूप में हुई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उक्त घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि पनवा मसोमात जिंगा अपनी बेटी बबीता देवी और दामाद नीलम राम के साथ ही उनके गांव स्थित घर पर रहती थी नीलम शराब के नशे में अक्सर पत्नी से झगड़ा किया करता था घटना के दिन नीलम राम ने पत्नी से शराब के नशे में झगड़ा किया था जिसके बाद बबीता देवी और उसकी मां काफी आक्रोशित भी हुई थी और नीलम राम की लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी शोर सून कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर नीलम राम को बचाया परंतु रात में फिर से मां बेटी ने नीलम राम की पिटाई की और उसकी मौत हो गई.









