Xiaomi Mi 10i को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह शाओमी का 2021 साल का पहला फ्लैगशिप प्रीमियम फोन है। इस फोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप, 5G कनेक्टिविटी और 750G Soc चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें सैमसंग HM 2 सेंसर का उपयोग किया गया है।
शाओमी का कहना है कि Mi 10i में ‘I’ का मतलब इंडिया है और Mi 10i को भारतीय यूजर्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। Mi 10i भारत में लॉन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है।
आइए आपको इस फोन की सभी जानकारी देते हैं।
Mi 10i को भारत में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 20,999 रुपये इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है. फोन को पैसिफिक सनराइज़, मिडनाइट ब्लैक, और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। Mi 10i को Amazon India, Mi.com, Mi Stores और Mi Home से 7 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की सेल 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. लॉन्च ऑफर के तहत 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट्स मिलेंगे और 2 हजार रुपये की छूट ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगी, साथ ही EMI ऑफर भी मिलेगा।
Also Read: JIO Users को लगा तगड़ा झटका, अब नहीं मिल पाएगा टॉक टाइम रिचार्ज पर डेटा
Mi 10i में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. फोन में सुरक्षा के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है. शियोमी के इस लेटेस्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. ये फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर चलता है. हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. शियोमी Mi10i IP53 रेटिंग के साथ आता है यानी इसे धूल से नुकसान नहीं होगा.
Also Read: Nokia लेकर आ रहा अपना लैपटॉप, जल्द भारतीय बाजार में होगा उपलब्ध
Mi 10i फोन में ब्रांड न्यू 108MP कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जो गोल कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन एंड्रायड 11 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ Xiaomi के MIUI 12.5 सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में Adreno 619 GPU का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 120° फील्ड ऑफ व्यू, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रों लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया है। Mi 10i की बैटरी की बात करें तो फोन में 4,820mAh बैटरी सपोर्ट मिलेगा, जो 33W फास्ट चार्जर के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में यह फोन 68 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में कुल 58 मिनट का समय लगेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ विकल्प मिलते हैं।