Skip to content
Advertisement

मात्र ₹899 में Spicejet दे रहा है हवाई यात्रा मौका, जल्द ही करें बुकिंग

zabazshoaib

अगर आप सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो नए साल पर स्पाइसजेट ने विमान यात्रियों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। घरेलू रूट्स पर कंपनी के टिकटों का दाम 899 रुपये से शुरू हो रहा है। स्पाइसजेट ने इसे बुक बेफ्रिक सेल’ (Book Befikar Sale) का नाम दिया है।
बुक बेफ्रिक सेल के तहत 13 जनवरी से टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। बुकिंग 17 जनवरी 2021 को बंद हो जाएगी। इस सेल के तहत टिकट बुकिंग पर 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा की जा सकती है। इसके तहत आप केवल 899 रुपए में हवाई सफर का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें कि यह सेल सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए ही है।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने इस सेल के तहत कुछ और बेनिफिट्स देने की भी घोषणा की है।
Book Befikar Sale में घरेलू उड़ान का किराया 899 रुपये से शुरू हो रहा है। इसके अलावा बिना किसी चार्ज के टिकट की डेट चेंज करने और कैंसिल करने की भी सुविधा दी जा रही है। कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की कोशिश में इस ऑफर के तहत एक मुफ्त टिकट वाउचर अलग से देने की घोषणा की है।

कंपनी ने बताया कि फ्लाइट वाउचर की कीमत बुक किए गए टिकट के बेस किराए के जितनी होगी. ग्राहक जब भी इस सेल ऑफर के तहत टिकट की बुकिंग करेगा उसे अधिकतम 1,000 रुपये प्रति बुकिंग का वाउचर मिलेगा. इस वाउचर का उपयोग भवि‌ष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता हैहै।

बता दें, इस वाउचर की एक और खासियत यह है कि, इसे कम से कम 5,500 रुपये के न्यूनतम लेनदेन राशि के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया किया जा सकता है। इसके अलावा यदि आप इस ऑफर से जुड़ी अन्य पूरी जानकारी जानना चाहते है तो आप एयरलाइन की वेबसाइट www.SpiceJet.com पर दी गई है।

स्पाइसजेट ने कहा, “यह छूट केवल एकतरफा किराए पर लागू होगी। इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और न ही ग्रुप बुकिंग पर लागू किया जा सकता है।”

Advertisement
मात्र ₹899 में Spicejet दे रहा है हवाई यात्रा मौका, जल्द ही करें बुकिंग 1