Skip to content
[adsforwp id="24637"]

दिव्यांग दिलीप ने उपायुक्त को दी आवाज, दिलीप के पास पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान

Arti Agarwal

जनता की समस्याओं को समझाना ही अधिकारियों का मुख्य मकसद होता है लेकिन कभी-कभी अधिकारी आवास से लेकर कार्यालय तक में सीमित हो जाते हैं। जिस वजह से मानवता का एक उनका बेहतरीन चेहरा किसी कारणवश दिखाई नहीं देता है परंतु लातेहार जिला के उपायुक्त अब इमरान जनता की समस्या के साथ-साथ मानवता का भी बेहतरीन परिचय दे रहे हैं।

  • दिव्यांग दिलीप ने उपायुक्त को दी आवाज, दिलीप के पास पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान 1
  • दिव्यांग दिलीप ने उपायुक्त को दी आवाज, दिलीप के पास पहुंचे उपायुक्त अबु इमरान 2

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान समाहरणालय 10ः30 बजे पहुंचे तो समाहरणालय परिसर में दिव्यांग दिलीप कुमार धोबी टोला चंदवा निवासी ने उपायुक्त को आवाज दी एवं अपने पास बुलाया। जिसके बाद उपायुक्त श्री इमरान दिव्यांग दिलीप के पास पहुंचे एवं उससे उसकी समस्या के बारें में पूछा जिस पर दिव्यांग दिलीप ने बताया कि पैर में जख्म हो गए हैं एवं ट्राई साइकिल नहीं होने के कारण काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है जिस पर उपायुक्त श्री इमरान ने तत्काल जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को साइकिल देने को लेकर निर्देशित किया। वही सिविल सर्जन को एंबुलेंस भेज कर दिलीप का इलाज करवाने का निर्देश दिया जिसके बाद अस्पताल से एंबुलेंस पहुंचा एवं दिलीप को अपने साथ सदर अस्पताल ले गया एवं उसके जख्मों का इलाज किया। उपायुक्त श्री इमरान ने दिलीप को सरकार की ओर से दिए जाने वाले प्रत्येक सुविधा मिले इसे भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।