बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के अंतर्गत होने वाले B.Ed की परीक्षा के लिए इस बार गृह केंद्रों पर परीक्षा नहीं ली जाएगी. बल्कि परीक्षा के लिए अलग-अलग केंद्र निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा के केंद्र बदलने से कॉलेज प्रबंधन सहित विद्यार्थी भी बेचैनी में है.
विश्वविद्यालय से लगातार यह मांग की जा रही है कि B.Ed की परीक्षा के लिए गृह केंद्र बनाया जाए. परंतु विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने साफ कर दिया है की किसी भी सूरत में गृह केंद्र पर B.Ed की परीक्षा नहीं होगी. विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रण विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची भी जारी कर दी गई है. जिसे विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के कारण ही परीक्षाएं अब तक गृह केंद्रों पर ली गई थी. परंतु कोरोना का असर अब ना के बराबर है इसलिए गृह केंद्रों पर परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.