झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदलता दिखाई देगा. शनिवार को राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. जिसके बाद से कल यानी रविवार से राज्य का तापमान धीरे-धीरे गिरने लगेगा.
Advertisement
Advertisement
झारखंड के ऊपर से साइक्लोनिक सरकुलेशन की स्थिति बन रही है राज्य के आस पास एक टर्फ देखा जा रहा है. जिससे राज्य के दक्षिण पश्चिमी और मध्य जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से हल्की बारिश होती भी दिखाई दे सकती है. मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि 7 फरवरी से मौसम शुष्क हो जाएगा. जिसके बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आनंद ने कहा कि 6 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में गर्जन और वार्जपात की चेतावनी भी है.