Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU: स्नातक (UG) में नामांकन लेने वालों के लिए एक बार फिर खुला चांसलर पोर्टल, जल्दी करें

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत धनबाद और बोकारो के कॉलेजों में नामांकन लेने के लिए स्नातक के विद्यार्थियों के लिए एक बार फिर चांसलर पोर्टल को खोला गया है. संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए गुरूवार से चांसलर पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

चांसलर पोर्टल खुलते ही नामांकन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं विद्यार्थी 15 फरवरी तक नामांकन लेने के लिए आवेदन चांसलर पोर्टल पर कर सकते हैं. जिसके बाद विश्वविद्यालय की तरफ से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की विषय वार सूची जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय के द्वारा जारी सूची के आधार पर ही संबंधित विद्यार्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा सकेंगे. नामांकन की तिथि विश्वविद्यालय स्तर पर 15 फरवरी के बाद जारी की जाएगी.