Skip to content
Advertisement

उप विकास आयुक्त ने दिए निर्देश, प्रत्येक माह 20 विद्यालयों की जांच करें बीईईओ

Advertisement
उप विकास आयुक्त ने दिए निर्देश, प्रत्येक माह 20 विद्यालयों की जांच करें बीईईओ 1

दुमका समाहरनालय सभागार बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मध्याह्नन भोजन (mid day meal) की योजना स्टेरिंग सह मोनीटरींग कमेटी की बैठक हुई.

Advertisement
Advertisement

डॉक्टर संजय सिंह ने सभी बीईईओ को आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक महीना कम से कम 20 विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट प्रदान करें और यह भी कहा की विद्यालय के 5 बच्चों को आंगनबाड़ी ले जाकर रेडमली बीएमआई कराया जाए. इससे पता चलेगा कि बच्चों को पोषाहार का सेवन कर रहा है कि नहीं साथ ही साथ शिक्षक गांव का निरीक्षण कर ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें ताकि स्कूल खुलते ही बच्चों विद्यालय आ सके।

नामांकित बच्चों के गार्जियन के साथ बैठकर बच्चों से जुड़ी समस्या को सुने और समाधान करने का प्रयास करें और पोषाहार की पैकिंग जूट से बने थैले का प्रयोग करें ना कि प्लास्टिक का। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलिंग और जिला अधीक्षक एवं सभी प्रखंड के बीईईओ शामिल थे.

Report by: Warish

Advertisement
उप विकास आयुक्त ने दिए निर्देश, प्रत्येक माह 20 विद्यालयों की जांच करें बीईईओ 2