Skip to content
[adsforwp id="24637"]

BBMKU में शुरू होने वाला है नया कोर्स, B.ed और D.El.Ed कॉलेजों में मिल सकेगी नौकरी

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय एक नए कोर्स की शुरुआत करने जा रही है. यह कोर्स M.Ed की तर्ज पर होगा जिसमें नामांकन शुल्क काफी कम होगा. इस कोर्स का नामांकन शुल्क प्रत्येक महीने ₹250 या उससे भी कम होग.

विश्वविद्यालय के द्वारा शुरू किए जा रहे इस कोर्स का नाम एमएइन एजुकेशन के नाम से शुरू होने वाला है. इस कोर्स के तहत विद्यार्थियों को M.Ed के समकक्ष डिग्री मिल जाएगी साथ ही कोर्स पूरी करने के बाद बीएड और डीएलएड कॉलेजों में बतौर शिक्षक नियुक्ति भी हो सकेगी. इस कोर्स को इसी सत्र से शुरू करने को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में विश्वविद्यालय के नए डीन एजुकेशन डॉक्टर जेएन सिंह ने नए कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव विश्वविद्यालय की बैठक में रखा. जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई है. यह भी तय हुआ कि कोर्स शुल्क सामान्य पीजी कोर्स की तर्ज पर रखा जाएगा.