बिहार के वैशाली में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और चाचा पर चाकू से हमला किया है इस मामले में लड़की के पिता और चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक हाजीपुर में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने लड़की के पिता और चाचा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते अफरा-तफरी मच गई घटना नगर थाना के नखास चौक के पास की है घटना के बाद घायल पिता और चाचा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया है परंतु मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
परिजनों का कहना है कि लड़के जब स्कूल जा रही थी उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले कुछ मनचलों के द्वारा युवती के साथ छेड़खानी की गई जिसका परिजनों ने विरोध किया था मामले को लेकर नगर थाने में आवेदन भी दिया गया था परंतु बदमाशों ने दुकान बंद करके लौट रहे लड़की के पिता और चाचा पर चाकू से हमला कर दिया जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है.