Skip to content
Advertisement

राजद का विधानसभा घेराव, तेजस्वी यादव ने कहा कार्यकर्ता प्रशासन की लाठी और गोली का सामना करने को तैयार

Advertisement
Advertisement
राजद का विधानसभा घेराव, तेजस्वी यादव ने कहा कार्यकर्ता प्रशासन की लाठी और गोली का सामना करने को तैयार 1

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर युवा राजद के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए पटना के गांधी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. इस बीच पटना जिला प्रशासन की तरफ से विधानसभा घेराव की अनुमति राजद को नहीं दी गई है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है.

राजद की तरफ से विधानसभा का घेराव पूर्व में निर्धारित था परंतु पटना जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें विधानसभा घेराव करने की अनुमति नहीं दी गई है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद के कार्यकर्ता जिला प्रशासन के लाठी और गोलियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. हम हर हाल में विधानसभा का घेराव करेंगे. पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे और वहीं से जुलूस निकालकर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे. 

राजद का यह विधानसभा घेराव अपराध, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी और अशिक्षा को लेकर है. असम विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए गए तेजस्वी यादव इस आंदोलन में शामिल होने के लिए पटना वापस लौट चुके हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आंदोलन राजद के लिए कितना महत्वपूर्ण है

Advertisement
राजद का विधानसभा घेराव, तेजस्वी यादव ने कहा कार्यकर्ता प्रशासन की लाठी और गोली का सामना करने को तैयार 2