jharkhand: झारखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है राज्य में अब तक कोरोना से 1 दिन में मरने वालों का रिकॉर्ड टूट चुका है मंगलवार को 1 दिन में सर्वाधिक 29 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है.
कोरोना संक्रमण काफी तेजी से झारखंड में फैल रहा है इसी का नतीजा है कि संक्रमण का ग्रोथ रेट राष्ट्रीय औसत से दोगुना हो चुका है वही सुबह के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सभी अस्पतालों के निरीक्षण के लिए मंगलवार को निकले थे इसी दौरान उनके सामने ही एक व्यक्ति की तड़प-तड़प कर मौत हो जाती है राज्य में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा भयावह है. राज्य के अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज लापरवाही के साथ किया जा रहा है इसकी भी ख़बरें समय-समय पर सामने आती रही हैं स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इस बात को कहा है कि अस्पतालों में कई ऐसे लोग अब भी मौजूद हैं जो स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें घर चले जाना चाहिए परंतु वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.