Skip to content
[adsforwp id="24637"]

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के बाद कोडरमा के SP एहतेशाम वाकरीब हुए कोरोना पॉजिटिव koderma SP

Arti Agarwal

Koderma SP: झारखंड के साथ-साथ अभ्रक नगरी कोडरमा में भी कोरोना वायरस  का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है जिले में संक्रमित ओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.  लेकिन सब की सुरक्षा में तैनात रहने वाले कोडरमा के एसपी अब कोरोना  पॉजिटिव पाए गए हैं.

कोडरमा के एसपी डॉक्टर एहतेशाम वाकरीब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने विगत 8 मार्च को वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था. कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसपी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है साथ ही लोगों से मास्क पहनने की अपील की है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं पर खुद का टेस्ट जरूर करा लें.

बता दें कि जिले में 3 दिन में 340 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है जिससे प्रशासन की नींद उड़ गई है वहीं बुधवार को एक साथ तीन संक्रमितो की मौत हुई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है. कोविड-19 अस्पताल के अलावा नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में भी 200 बेड वाला कोविड-19 सेंटर बनाया जाएगा. तीन संक्रमितो की मौत के बाद प्रशासन सतर्क हो गई है.