Jac Board Exam 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कोरोना के चलते आगामी मई महीने में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए काउंसिल की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षा को स्थगित किए जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है इसे लेकर काउंसिल की तरफ से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह बातें कही गई है.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि माध्यमिक परीक्षा 2021 और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा 2021 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है. 1 जून को परिस्थिति के अनुसार परीक्षा संबंधित अगली सूचना प्रकाशित की जाएगी परीक्षा की तैयारी के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा.