Skip to content
Advertisement

केंद्र सरकार (Central Government) का बड़ा ऐलान, मई और जून में 80 करोड़ लोगो को मिलेगा मुफ्त राशन

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी तेज है केंद्र सरकार (Central Government) से लेकर राज्य सरकारों के द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार मई और जून के महीने में गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैया कराएगी.

Advertisement
Advertisement

केंद्र सरकार का मानना है कि गरीबों को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इससे देशभर के 80 करोड़ लोगों को लाभ होगा. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडे ने शुक्रवार को कहा “हम 2 महीने के लिए मई से जून तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीडीएस लाभार्थियों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराएंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 2020 में जुलाई तक 3 महीने के लिए घोषित किया गया था और बाद में इस अवधि को नवंबर तक बढ़ाया गया था. एनएफएसए के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 1 किलो दालों के साथ 5 किलो गेहूं और चावल दिया गया. 

Also Read: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा, केंद्र का ‘वन नेशन-वन वैक्सीन’ नारा फेल, झारखंड को 48 अरब का अतिरिक्त खर्च

Advertisement
केंद्र सरकार (Central Government) का बड़ा ऐलान, मई और जून में 80 करोड़ लोगो को मिलेगा मुफ्त राशन 1