bbmku: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों की एडमिशन प्रक्रिया चल रही है. कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थी ऑनलाइन ही प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. थर्ड सेमेस्टर में नामांकन नहीं होने के कारण विद्यार्थी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से सभी पीजी विभागों को यह निर्देश जारी किया गया है कि वह विद्यार्थियों का एडमिशन कराने की अनुमति दें ताकि वह परीक्षा फॉर्म भर सकें.
मालूम हो कि राज्य सरकार के द्वारा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच लगाए गए लॉकडाउन के कारण राज्य भर में सभी परीक्षाएं स्थगित की गई है. साथ ही स्कूल कॉलेजों को भी बंद किया गया है ऐसे में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी यह फैसला लिया है कि विश्वविद्यालय सहित संबंधित कॉलेजों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी. सभी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे जिस वजह से संबंधित कॉलेजों और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में ऑनलाइन कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे हैं।