mumbai indians: भारत में बढ़ते कोरोना महामारी के बीच कई विदेशी खिलाड़ी जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. वह घबरा गए हैं और अब अपने देश वापस लौटना चाहते हैं. कई खिलाड़ी अपने देश वापस लौट चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ियों ने आईपीएल टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है. जिन खिलाड़ियों ने आईपीएल को बीच में छोड़ने का फैसला लिया है उनमें ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी शामिल है.
इन सबके बीच मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से खिलाड़ियों को ले जाने के लिए चार्टर प्लेन की मांग की है. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे क्रिस लिन ने कहा कि मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लिखा है कि वह हर साल खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट से 10 फीसदी पैसा कमाता है. हमारे पास मौका है कि इस साल इस पैसे का इस्तेमाल करें और एक बार जब यह टूर्नामेंट खत्म हो जाए तो चार्टर प्लेन का इंतजाम किया जाए.
लिन ने आगे कहा कि मुझे पता है कि लोग ऐसे भी हैं जो हमसे कहीं ज्यादा खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उम्मीद यही रहेगी कि सरकार हम सभी के लिए वापस जाने के लिए अपना प्राइवेट चार्टर प्लेन का इंतजाम करे. टूर्नामेंट के खत्म होने के साथ ही सभी को घर जाने का इंतजाम कर दिया जाए तो बहुत अच्छा होगा. लिन ने कहा कि वह बबल में खुद को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और फिलहाल तो इससे निकलने की नहीं सोच रहे हैं यह सबको मालूम है कि भारत इस वक्त बहुत बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है.