Jharkhand Corona Update: कोरोना की दूसरी लहर झारखंड में जिस रफ्तार के साथ तेजी से बढ़ी थी उसी तेजी के साथ इसकी रफ्तार में कमी आई है. झारखंड में 2 महीने बाद कोरोना वायरस संक्रमण की दर 1 फ़ीसदी तक पहुंच गई है. शुक्रवार को यह दर महज 1.2% रहे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, झारखंड, दिल्ली तथा बिहार में संक्रमण दर एक से 2 फीसद के बीच रही वहीं लगभग एक दर्जन राज्यों में यह दर 11% से अधिक रही.
पांच राज्यों में संक्रमण की दर 5 से 10 फ़ीसदी के बीच तथा 4 राज्यों में 2 से 4 फ़ीसदी रही है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में दिल्ली समेत देश के 9 राज्यों में कोरोना संक्रमण का दर 5 फ़ीसदी से नीचे आ गई है. दिल्ली में यह 2 फ़ीसदी और आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 1 फ़ीसदी से भी कम है. 9 राज्यों में संक्रमण का दर 5 से 10 फ़ीसदी के बीच है देश में डेढ़ महीने बाद सबसे कम नए मामले भी सामने आए हैं नए मामलों में ज्यादा मरीजों के ठीक होने से सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौत जारी है.