
MP Deepak Prakash: साहेबगंज जिले के पूर्व डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात कर प्रमोद मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज कराया है.
मालूम हो कि, कुछ दिनों पूर्व डीएसपी प्रमोद मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सांसद दीपक प्रकाश और पुलिस पदाधिकारी स्वर्गीय रूपा तिर्की के खिलाफ भद्दी और आमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. इस मामले को लेकर दीपक प्रकाश ने इसकी घोर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के एक वर्दीधारी पुलिस पदाधिकारी द्वारा ऐसा किया जाना घोर आपत्तिजनक है. उपराष्ट्रपति से उन्होंने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई का अनुरोध किया है.
बता दें कि ऑडियो वायरल होने के बाद डीएसपी प्रमोद मिश्रा को उनके पद से राज्य सरकार ने हटा दिया गया है. डीएसपी प्रमोद मिश्रा साहेबगंज में तैनात स्वर्गीय रूपा तिर्की मामले की जांच कर रहे थे. इसी को लेकर वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे जिसका ऑडियो वायरल हो गया था ऑडियो वायरल होने के बाद राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ था. मामले को तूल पकड़ता देख डीएसपी प्रमोद मिश्रा को हटा दिया गया है. रूपा तिर्की मौत के मामले की जाँच सीबीआई कर रही है.
