Netarhat School Admission: झारखंड के लातेहार जिले में स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में नामांकन लेने के लिए इच्छुक लाभार्थियों के लिए एक सुखद खबर आई है. नामांकन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छात्र आवेदन नेतरहाट विद्यालय समिति कार्यालय में ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा एक स्तरीय होगी परीक्षा का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा यह एक शिफ्ट में होगी.
नामांकन लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 सितंबर से प्रारंभ हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2021 है वही ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है जबकि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. बात अगर योग्यता की करें तो अभ्यर्थी को झारखंड का मूल्य निवासी होना चाहिए इसके साथ ही उसकी उम्र 1 अगस्त 2021 को 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए वही अभ्यर्थी को झारखंड के मान्यता प्राप्त विद्यालय से पांचवी पास होना चाहिए.