Latehar: उपायुक्त लातेहार अबु इमरान (dc latehar abu imaran) टाना भगत समुदाय के विकास के प्रति संवेदनशील एवं गंभीर हैं. उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के अध्यक्षता में टाना भगतों को विकास योजना का लाभ देने तथा उनके समस्या के समाधान के लिए ऑनलाइन बैठक आयोजित की गयीl बैठक में उपायुक्त ने कहा कि टाना भगत समुदाय की स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका रही हैl उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के आह्वान पर विभिन्न आंदोलनों में प्रमुखता से हिस्सा लियाl अंग्रेज सरकार उनके साथ काफ़ी कठोरता से पेश आयीl पब्लिक डिमांड रिकवरी एक्ट के तहत उनकी ज़मीनें जब्त कर ली गयीl आजादी के बाद उनकी जमीन वापस कराने के लिए द रांची डिस्ट्रिक्ट टाना भगत रैयत एग्रीकल्चर लैंड रिस्टोरेशन रूल्स 1948 बनाया गया.
उपायुक्त अबु इमरान ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि द रांची डिस्ट्रिक्ट टाना भगत रैयत एग्रीकल्चर लैंड रिस्टोरेशन रूल्स 1948 के तहत जमीन वापसी के मामलों से सम्बंधित मामलों में जमीन चिन्हित करें तथा नियमानुसार कारवाई करेंl उपायुक्त ने कहा कि टाना भगत विकास प्राधिकार के साथ सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ टाना भगत समुदाय के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर देंl
उपायुक्त ने लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, बारियातु, हेरहंज प्रखंड कार्यालय से जूम के माध्यम से जुड़े टाना भगतों समुदाय के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों से सीधा संवाद कियाl उन्होंने प्रखंडवार टाना भगतों से उनके मांग एवं समस्याओं के बारे जानकारी लियाl लातेहार प्रखंड से जूम के माध्यम से बैठक में जुड़े टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि ने नि:शुल्क रशीद ससमय निर्गत किये जाने, भूमिहीन टाना भगत को चिन्हित कर जमीन बंदोबस्त करने, गांव तक रोड बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने की मांग रखीl चंदवा से बैठक में जुड़े टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि ने पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग रखीl
हेरहंज से बैठक में जुड़े टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधि नें कुआँ एवं तालाब का निर्माण कराने की मांग कीl बैठक में जिला में जतरा टाना भगत की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की गयीl उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि टाना भगतों को जमीन का निःशुल्क रशीद ससमय निर्गत करेंl उन्होंने भूमिहीन टाना भगतों को चिन्हित कर नियमानुसार 5 डिसिमिल तक भूमि बंदोबस्त करने का निर्देश दियाl उन्होंने आईटीडीए निदेशक को टाना भगतों द्वारा वनाधिकार पट्टा हेतु दिये गये आवेदन पर अविलम्ब नियमानुसार कारवाई करने का निर्देश दियाl उपायुक्त नें कहा यद्यपि वर्तमान में मनरेगा कूप निर्माण हेतु स्वीकृति देने पर रोक हैl परन्तु टाना भगत समुदाय के व्यक्ति द्वारा मनरेगा कूप योजना हेतु आवेदन दिये जाने पर अविलम्ब स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजेंl उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को टाना भगत गाँवो में 15वें वित्त की राशि से जलमीनार, सड़क निर्माण, शौचालय, लाइट लगाने का निर्देश दियाl उपायुक्त नें कहा कि आवश्यकता पड़ने पर टाना भगत गांवो में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु एससीए या डीएमएफटी की राशि से योजना ली जा सकती हैl
उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित कोचिंग में नि:शुल्क पढ़ाई हेतु प्रति प्रखंड टाना भगत समुदाय के 5-5 छात्रों का नाम भेजने का निर्देश दियाl उपायुक्त ने टाना भगत छात्राओं का कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने का निर्देश दियाl उपायुक्त नें टाना भगत महिलाओं के समूह का गठन कर पीडीएस दुकान के संचालन हेतु उन्हें अनुज्ञप्ति निर्गत करने का निर्देश दियाl
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि टाना भगतों को ट्रैक्टर प्रदान करने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया हैl उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि टाना भगतों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन भरने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंl