VBU Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज और इंदिरा गांधी स्कूल में इन दिनों बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिंग चल रही है इसके लिए संत कोलंबस कॉलेज का नाम बदलकर जिला न्यायालय शेखपुरा किया गया था अब इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है प्रबंधन निदेशक को नोटिस जारी करने जा रहा है.
देश का प्रसिद्ध और ऐतिहासिक संत कोलंबस कॉलेज का नाम बॉलीवुड वेब सीरीज बिहार डायरीज की शूटिंग के लिए जिला न्यायालय शेखपुरा कर दिया गया था इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने संज्ञान लिया है प्रबंधन ने एतराज जताते हुए फिल्म निर्माता कंपनी को नोटिस जारी करने का मन बना चुकी है और जल्द ही नोटिस जारी कर दिया जाएगा. पूरे मामले को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव ने कहा है कि यह सरासर गलत है किसी भी ऐतिहासिक भवन के नाम के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता है.
विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव ने कहा कि सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पात्र आया था जिसमें हजारीबाग के कुछ इलाकों की शूटिंग की बात बताई गई थी और यह कहा गया था कि इससे हजारीबाग समेत कॉलेज का नाम प्रसिद्ध होगा इसे देखते हुए हम लोगों ने शूटिंग करने की इजाजत दी थी लेकिन नाम बदलने की इजाजत नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता को इस बात से अवगत कराएंगे कि जहां भी कॉलेज का नाम है उस सीन को फिल्म से हटाया जाए.