Agneepath scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा सेना भर्ती के लिए लाए गए अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर के युवा सड़कों पर उतर आए हैं और अपना विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं| कई राज्यों में गुरुवार से ही इस योजना का विरोध व्यापक रूप से देखा जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने कई राज्यों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है वहीं झारखंड में भी इस योजना का पुरजोर विरोध किया जा रहा है|
झारखंड की कोयलानगरी धनबाद में केंद्र की सेना बहाली योजना के विरोध में दूसरे दिन भी भारी संख्या में धनबाद के विद्यार्थी सड़क पर उतर आए और कई जगह टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. धनबाद के बैंक मोड में प्रदर्शन भी किया और जेपी चौक पर रोड जाम कर दिया. प्रशासन की तरफ से बैंक मोड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं सड़कों पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है|
केवल धनबाद में नहीं बल्कि राजधानी रांची में भी इस योजना के विरोध में छात्र सड़कों पर निकले हैं और अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. राजभवन के पास भारी संख्या में विद्यार्थी एकत्रित हुए और अपना विरोध दर्ज करवा है|