Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Matric Inter Results 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे देखे रिजल्ट

Arti Agarwal

झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस (JAC Matric Inter Results 2022) का रिजल्ट आज मंगलवार (21 जून) को जारी होने जा रहा है परीक्षा परिणाम से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरा हो चुका है, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो परीक्षा परिणाम जारी करेंगे, परीक्षा परिणाम देखने के लिए झारखंड बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं

बता दें कि 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 तक दसवीं की परीक्षा आयोजित थी जिसमें 3,99,010 छात्र-छात्राएं शामिल हुई थे जबकि 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 12वीं साइंस के सवा लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए , परीक्षा के तहत 1256 मैट्रिक के केंद्र एवं 680 इंटर के लिए केंद्र निर्धारित किया गया था।

ऐसे दख सकते हैं रिजल्ट JAC Matric Inter Results 2022

मैट्रिक और इंटर साइंस के परीक्षार्थी JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर इस तरह से रिजल्ट देख सकते हैं , सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com पर जाएं, इसके अलावा jac.jharkhand.gov.in पर भी जाकर इसके पेज पर जा रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक (अभी एक्टिव नहीं है)