झुमरी तिलैया: झुमरीतिलैया के शहर में डीबीसी की एक यूनिट में आई खराबी के बाद 5 घंटे से नहीं मिल रही बिजली।
जिले के मुख्य शहर झुमरीतिलैया सहित कुछ इलाकों में पिछले 2 दिनों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त कर दी गई है 24 घंटे में मात्र 5 घंटे ही बिजली आम लोगों को नसीब हो रही है ऐसे भीषण गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है लोगों को रात काटना तो वह दूर दिन काटना भी मुश्किल हो गया है बिजली व्यवस्था बाधित रहने से काम धंधा को लेकर व्यापार सभी प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में नाराजगी भी बढ़ती जा रही है बिजली समस्या उत्पन्न के साथ-साथ शहर में जल पूर्ति की भी बड़ी समस्या लोगों को परेशान कर रही है।
शहर में बिजली और जल की दोनों में समस्या आ रही है जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार पता चला कि सोमवार को सुबह करीब 8:00 बजे डीवीसी कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट बायलर में लीकेज हो गई जिसके कारण डीवीसी ने लोड शैडिंग करना शुरू कर दिया इसके बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था मैं ध्वस्त आ गया।
शहर के पिछले 2 दिनों से बिजली संकट व लगातार बिजली कटौती को लेकर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बिजली कार्य कल पहुंच कर विरोध जताया इस दौरान कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह से वार्ता हुई जिसमें उन्होंने 2 दिनों में स्थिति के सुधर जाने का आश्वासन दिया।