Skip to content

Oxford University:-घर बैठे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से करें सर्टिफिकेट कोर्सेस, 12 सितंबर से होंगे शुरू, जाने कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

Online Short Courses: यदि आप अपने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए दुनिया के बेहतरीन शॉर्ट टर्म कोर्सेस करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। विश्वविद्यालयों की सालाना रैकिंग जारी करने वाले Quacquarelli Symonds (QS) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले इंग्लैण्ड के ऑक्सफोर्ड में स्थित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा कई ऑनलाइन शॉर्ट कोर्सेस चलाए जाते हैं. इन कोर्सेस में विद्यार्थी नामांकन के लिए फॉर्म भरने से लेकर, स्टडी, लेक्चर, एग्जाम और सर्टिफिकेट सभी प्रक्रिया घर बैठे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, इन कोर्सेस के लिए लाइव-मीटिंग नहीं होगी और स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि, निर्धारित शेड्यूल पर लाइव-क्लासेस, लेक्चर और ऑनलाइन वर्कशॉप आयोजित होंगे.

Advertisement
Advertisement

12 सितंबर से शुरू होंगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा 450 से अधिक ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्सेस संचालित किए जाते हैं, जो कि डाटा साइंस, टेक्नोलॉजी एण्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) कंप्यूटिंग, बिजनेस एण्ड मैनेजमेंट, साइक्लॉजी एण्ड काउंसलिंग, मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेस, एजुकेशन, लॉ, आदि विषयों/क्षेत्रों से सम्बन्धित हैं. ये कोर्सेस समय-समय पर शुरू किए जाते हैं। इन कोर्सेस की अधिक जानकारी स्टूडेंट्स ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट ox.ac.uk से प्राप्त कर सकते हैं.

दूसरी तरफ, कुछ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑनलाइन शॉर्ट कोर्सेस में इस समय आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. ये कोर्सेस 12 सितंबर से 25 नवंबर 2022 तक आयोजित किए जाएंगे. आइए इन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ऑनलाइन कोर्सेस अगस्त 2022, उनकी फीस और आवेदन प्रक्रिया को जानते हैं:-

1.) एडवांस्ड राइटिंग लाइव्स – 535 यूरो (43,200 रुपये)

2) एनालाइजिंग क्लासिकल म्यूजिक: ऐन इंट्रोडक्शन – 324 यूरो (26,162 रुपये) 

3) एनिमल बिहैवियर: ऐन इंट्रोडक्शन – 324 यूरो (26,162 रुपये) 

4) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस: ऐन इंट्रोडक्शन – 324 यूरो (26,162 रुपये)

5) एडवांस्ड क्रिएटिव राइटिंग – 535 यूरो (43,200 रुपये)