कांग्रेस विधायकों को असम के सीएम से मिलाने वाले सिद्धार्थ मजूमदार की खोजबीन जारी
बिग ब्रेकिंग न्यूज़। झारखंड कांग्रेस के निलंबित तीन विधायकों राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी की बंगाल में गिरफ्तारी के बाद बंगाल पुलिस ने जांच तेज कर दिया है। मामले की जांच की जांच बंगाल CID कर रही है।
जांच के दौरान कई तरह के खुलासे सामने आ रही है उसी जांच के सिलसिले में बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल की CID टीम दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित सिद्धार्थ मजूमदार के ठिकाने पर छापेमारी के लिए पहुंची थी लेकिन दिल्ली की साउत वेस्ट पुलिस ने CID टीम को जांच करने से बाधित किया और जांच करने से रोक दिया है। जबकि बंगाल की CID टीम कोर्ट से वारंट लेकर दिल्ली पहुंची थी।
CID कि जांच के दौरान सिद्धार्थ मजूमदार का तार जोड़ने की खबर आई थी और उसी ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा से मुलाकात करवाया था।
देखी जांच के अनुसार कांग्रेस के विधायकों को 29 जुलाई को कोलकाता से गुवाहाटी सिद्धार्थ मजूमदार ही ले गया था सिद्धार्थ ने ही 20 जुलाई को विधायकों की मुलाकात असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा से करवाया था इसी वजह से पश्चिम बंगाल की CID 3 सिद्धार्थ की तलाश कर रही है।