रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राजधानी रांची में 666.13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया.इस मौके पर पथ निर्माण विभाग ने कहा कि 20 महीने के अंदर इन योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री के इस जन्माष्टमी सौगात से राजधानी को सड़क जाम से मुक्ति मिलेगी.
इसके तहत सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किलोमीटर का चार लेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. वहीं, रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए, नामकोम आर.ओ.बी तक कुल 15.2 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क का निर्माण होगा.
इसके अलावा, अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ तक 5.3 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कार्य भी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सोरेन ने कल यहां सिरमटोली में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा, ‘‘राज्य की जनता के लिए कृष्णजन्माष्टमी के शुभ दिन हम तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। इन सड़कों का निर्माण 20 महीने के अंदर पूरा किया जाना है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘सरना अखाड़ा से शुरू हो रही इन योजनाओं को हम तय समय से भी पूर्व पूरा करने का प्रयास करेंगे.’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कटहल मोड से अरगोड़ आने के क्रम में हमेशा सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण से आम जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची शहर के अंदर आने वाली सड़कों के संकरा होने से जाम लगता है और इन सड़कों के निर्माण के बाद यातायात की समस्या से बहुत हद तक निजात मिलेगी.