VBU Notice: बिनोवा भावे विश्वविद्यालय (VBU HAZARIBAGH ) के अंतर्गत सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक सेमेस्टर-06(2019-22) के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का एक और मौका मिला है। इस परीक्षा में वैसे छात्र शामिल हो सकते हैं, जो सेमेस्टर-6 के सिद्धांतिक (writen) उत्तीर्ण हो परंतु प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षा में अनुत्तीर्ण या किसी कारणवश परीक्षा नहीं दिया हो। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ₹1000 का बैंक ड्राफ्ट बना होगा, जो कुलसचिव बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के नाम से होना चाहिए। परीक्षा सेंटर पर बैंक ड्राफ्ट, सेमेस्टर-6 का एडमिट कार्ड और मार्कशीट लेकर पहुंचना अनिवार्य है।
Also read: VBU B.A B.Sc B.Com Admission 2022: विभावि स्नातक में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया
विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा निकाली गई सूचना पत्र:-