श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार आईटीआई पास 1700 युवकों को शीघ्र नौकरी देगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पुरानी पेंशन आभार रैली को संबोधित करते हुए मंत्री ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में राज्य में विभिन्न पदों पर बड़े पैमाने पर नियुक्तियां होंगी। पचास हजार शिक्षकों की नियुक्ति को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।
Also read: शहीदों और पूर्वजों के सपनों के अनुरूप झारखंड का कर रहे नव निर्माण–सीएम हेमंत सोरेन
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस), झारखंड की चतरा जिला इकाई की ओर से आयोजित पेंशन आभार रैली में भोक्ता ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं। विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में इनकी अहम भूमिका होती है। हेमंत सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। लोकतंत्र में सभी को अपना हक मांगने का अधिकार है। आप सभी ईमानदारी से राज्य की सेवा करें, आपकी परवाह सरकार करेगी। मंत्री ने कहा कि एनएसडीएल में जमा राशि भी सरकारीकर्मियों को दिलाई जाएगी। इसके लिए भी काम किया जा रहा है।