Ranchi: खूंटी जिला के खूंखार उग्रवादी सोनू माझी को रिंग रोड के टोंको बस्ती से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में सोनू मांझी को उसके मां के घर से गिरफ्तार किया गया है।
टोंको बस्ती में सोनू माझी की मां किराये के मकान पर रहती है. सोनू अपनी माँ से मिलने गया था. पुलिस को इसकी सूचना मिली और उसे घर से दबोच लिया.एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, टीपूदाना थाना और धुर्वा थाना के कुछ अधिकारी के सहयोग से इस उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार सोनू के पास से पुलिस ने एक हथियार बरामद किया है. कहां जा रहा है कि उसके पास एके-47 राइफल बरामद हुई है लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।