Koderma News: आज अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के मौके पर जगन्नाथ जैन महाविधालय(JJ College), झुमरी तिलैया कोडरमा में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला न्यायालय के सिविल जज तथा जिले के डॉक्टर्स शामिल होंगे। वहीं, जानकारी देते हुए महाविद्यालय (JJ College) के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य बिंदु छात्रों का कानून के प्रति जागरूकता पैदा करना है एवं तंबाकू निषेध के प्रति युवाओं जागरूकता पैदा करना है ताकि छात्र-छात्राएं अच्छे से दूर रहें और अपने सुनहरे भविष्य के लिए कृत संकल्पित होकर सही दिशा में कार्य कर सकें। छात्र-छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न होने से समाज के साथ-साथ देश भी विकास की ओर तेजी से अग्रसारित होगा।
[adsforwp id="24637"]