Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Dhanbad: विधायक राज सिन्हा ने छठव्रतियों के बीच किया साड़ियो का वितरण

Arti Agarwal

Dhanbad: सियासी हलके में भी छठ को लेकर सक्रिय देखने को मिल रही है। गांधी रोड में विधायक राज सिन्हा (MLA Raj Sinha) की ओर से मंगलवार को छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक ने सांसद पशुपतिनाथ सिंह के हाथों कराया। सासंद ने विधायक की पहल की सराहना की।

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनबाद छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण करने का निर्णय लिया है, जिसकी शुरुआत गांधी नगर सब्जी बागान रोड स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से की गई। विधायक बोले कि दस हजार साड़ी बांटने का लक्ष्य है। वैसी मां-बहनें, जिन्हें छठ व्रत कने में आर्थिक परेशानी है, उन्हें साड़ी भेंट की जा रही है ताकि लोक आस्था के इस महान पर्व में परेशानी न हो।

इसे भी पढ़े- एक्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे 29 लोक सेवकों के खिलाफ एसीबी जांच का आदेश

मौके पर मौसम सिंह, दिलीप सिंह, संजय कुशवाहा, अनिल सिन्हा, विभा रानी, अजित शर्मा, जीत सोनी, रमेश साव, निर्मल गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप साव, राज किशोर रवानी, नरेश रवानी, इंद्रजीत कुशवाहा, सूरज सोनकर, राकेश राम, मनोज मालाकार, विजय साव, संजय सिन्हा , चुन्ना सिंह, रामजी मिश्रा एवं दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।