Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Chatra News: हथियार के साथ टीएसपीसी का एरिया कमांडर व चोरी के बाईक के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

zabazshoaib


Chatra : चतरा के हंटरगंज थाना पुलिस को प्रकाश के पर्व दीपावली के दौरान दोहरी सफलता मिली.  प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के सेकेंड सुप्रीमों आक्रमण दस्ते का एरिया कमांडर वीरेंद्र भोक्ता उर्फ सतेंद्र उर्फ बिहारी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से .315 बोर का थरनट हथियार, .315 बोर का चार कारतूस व मोबाईल जप्त किया. थाना क्षेत्र के जावादोहर गांव के समीप से हुई गिरफ्तारी. चतरा के हंटरगंज और बिहार के गया जिला अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में संगठन विस्तार व लेवी वसूली को ले सक्रिय थ

Also read: Chatra News: उपायुक्त अबु इमरान ने बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

चोरी के हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल और हथियार के साथ दो शातिर चोरों को भी हंटरगंज पुलिस ने दबोचा. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खूंटी केवाल इलाके से हुई चोरों की गिरफ्तारी. पुलिस ने चोरों के पास से देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया.

Also read: Chatra News: श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का किया उद्घाटन
चतरा एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी सनोज चौधरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को मिली दोनों सफलताएं। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।