Koderma: कोडरमा गया रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास मालगाड़ी रेल के कई बोगी पटरी पर से उतर गया। यह घटना आज सुबह (26 अक्टूबर) 6:20 बजे के करीब हुआ है।
बता दें कि बोगी के पटरी से उतर जाने पर मालगाड़ी से बोगी अलग होकर डैमेज हो गया। ये हादसा गुरपा स्टेशन के पास ही हुआ है जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के जान माल की नुकसान की कोई खबर नहीं है।