Koderma: जयनगर प्रखंड अंतर्गत परसाबाद कटिया होते हुए परसाबाद स्टेशन से लेकर पानी टंकी रोड तक “जन अधिकार संघर्ष मोर्चा” के बैनर तले उमेश कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिवाद सह विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च निकालकर विधायक तथा पूर्व विधायक के प्रति रोष जताया गया. इस प्रतिवाद मार्च में परसाबाद पानी टंकी को पुनः चालू करना दिन में हाईवा का परिचालन बंद करना, स्ट्रीट लाइट का प्रबंध करना, विभिन्न रेलगाड़ियों का ठहराव परसाबाद स्टेशन में होना, सड़क निर्माण की पूर्ण व्यवस्था, समेत कई मांगे शामिल थी.
Also read: Koderma News: कोडरमा में थम नहीं रही आत्महत्या की घटनाएं, क्या है मामला
मौके पर उमेश कुमार यादव ने कहा कि विधायक तथा पूर्व विधायक जनता को ठगने का काम बंद करें. जनता इन लोगों की हकीकत को जान चुकी है. चापलूसी ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है इसलिए आने वाले दिनों में जनता इन लोगों को बेहतर सबक सिखाने का काम करेगी. आज के समय में विकास के नाम पर खोखला साबित हो रहे हैं विधायक. उन्होंने कहा कि परसाबाद में स्थित बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन पहले पूर्व विधायक के द्वारा किया जाता है फिर बाद में राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है इन लोगों के पास सरकार का कोई भी पत्र जारी नहीं हुआ है. मौके पर राजकुमार पासवान ने कहा कि आने वाले दिनों में जिस प्रकार क्षेत्र को गुमराह किया जा रहा है. चाचा और भतीजा को जयनगर की जनता गुमराह करने का काम करेगी.
मौके पर अरुण यादव, भोला यादव, सुदामा पंडित, महेंद्र ठाकुर, अशोक स्वर्णकार, उमेश पासवान, शिव चरण दास, जगरनाथ यादव, प्रेम यादव, वीरेंद्र दास, अनिल राय, संतोष पासवान, राज कुमार यादव, विकास कुमार, विजय पासवान, अजीत यादव, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे