SSC GD Constable 2022: कर्मचारी चयन आयोग में अर्धसैनिक बलों में जनरल ड्यूटी यानी जीडी (GD) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 27 अक्टूबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल जैसे (CAPFs), एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभागों में भर्ती की जाएगी। जब अभ्यार्थी एसएससी जीडी (SSC GD) भर्ती 2022 में शामिल होना चाहते हैं उनको आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. एसएससी जीडी (SSC GD) ऑफिशल नोटिस के मुताबिक इस साल होने वाली भर्ती के तहत कुल 24369 पदों को भरा जाएगा जिसमें महिला और पुरुष दोनों ही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी SSC GD के अधिकार की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
SSC GD Constable 2022 चयन प्रक्रिया:-
इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPFs) की तरफ से फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST),डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) और रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME) का आयोजन किया जाएगा. जबकि एसएसएफ (SSF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (जीडी) के खाली पड़े पदों को अखिल भारतीय कोटे के तहत भर्तियां की जाएंगी.
SSC GD Constable 2022 अधिकतम आयु सीमा :-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए. मतलब अभ्यर्थी का जन्म 02-01-2000 से पहले और 01-01-2005 के बाद में ना हुआ हो. हालांकि, एससी व एसटी (SC/ST) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी. जबकि, ओबीसी (OBC) कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 3 साल की छूट मिलेगी.
SSC GD Constable 2022 इतनी मिलेगी सैलरी
- NCB में सिपाही के पद के लिए – लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
- बाकी अन्य सभी पदों के लिए – लेवल-3 के तहत 21,700-69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
SSC GD Constable 2022 एसएससी जीडी (SSC GD) भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां:-
1) ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि:-
27-10-2022 से 30-11-2022
2) ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि:-
30-11-2022
3) ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि :-
30-11-2022
4) ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि :-
01-12-2022
5) चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि:-
01-12-2022
SSC GD Constable 2022 एसएससी जीडी (SSC GD) आवेदन कैसे करें?
1.एसएससी जीडी (SSC GD) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
2.’न्यू रजिस्ट्रेशन टैब खोजें? होमपेज पर रजिस्टर ’लिंक मिलेगा.
- अभ्यर्थी का विवरण मांगने वाला पेज खुलेगा.
4.ईमेल, आईडी, पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
5.इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई करें.
6.एसएससी की साइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एसएससी जीडी भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
7.नई टैग में एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म खोलें।
8.एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन पत्र में पूछे गए सभी विवरण भरें.
9.दर्ज की गई सभी सूचनाओं को दोबारा जांचें और सुनिश्चित करें कि सभी डिटेल सही से भरी हो.
10.अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
11.आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
12.अंत में आवेदन पत्र को जमा करके उसकी एक प्रति को डाउनलोड कर ले।
SSC GD Constable 2022 एसएससी जीडी (SSC GD) आवेदन शुल्क:-
एसएससी जीडी (SSC GD) आवेदन करते समय छात्रों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा तभी छात्रों का आवेदन पत्र एक्सेप्ट किया जाएगा। एसएससी जीडी (SSC GD) भर्ती में आवेदन करते समय सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को ₹100 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे तो वहीं केंद्र सरकार द्वारा मिली छूट के अनुसार एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा