Skip to content
Advertisement

Latehar: बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद को पुलिस ने किया बरामद

zabazshoaib
Advertisement
Latehar: बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद को पुलिस ने किया बरामद 1

Latehar: झारखंड पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बूढ़ा पहाड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां पर सरकार द्वारा सरकार की योजनाओं के लिए “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकारी सुविधा प्रदान किया गया था। पुलिस द्वारा छापामारी अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। बरामद हथियार और गोला बारूद में एलएमजी रायफल – 01 एस एलआर 01, इन्सास रायफल- 01 पीस , कारबाईन – 01 पीस, 303 रायफल -07 पीस ,315 रायफल – 09 पीस ; 303 का गोली – 474 पीस ; 315 का गोली 402 पीस ; देशी ग्रिनैट – 41 पीस (अनप्राईम) ; आईईडी बम- 213 पीस (घटना स्थल पर विनिष्ट करण कर दिया गया है।) ; देशी यूभीजीएल 01 पीस ; 303 का बोल्ट – 05 पीस ; एसएलआर रायफल का पिस्टन रड- 02 पीस ; 22 का गोली – 75 पीस ; दुरबीन – 01 पीस ; जीपीएस – 03 पीस ; वाकी टाॅकी (मोटोरोला) – 01 पीस ; एल्युमिनियम नाईट्रेट – 02 डब्बा ; आमर्स स्प्रीग- 20 पीस ; कोडेक्स वायर- 100 मीटर लगभग ; इलेक्ट्रिक वायर- 100 मीटर लगभग ; लाल बैनर – 01 पीस ; काला वर्दी – 02 सेट समेत अन्य सामान बरामद किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Latehar: बूढ़ा पहाड़ पर नक्सलियों के द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद को पुलिस ने किया बरामद 2