Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JHARKHAND NEWS : रांची में 38 पुलिस अधिकारियों का तबादला , रिम्स का सुरक्षा प्रभारी जॉन मुर्मु बने

Bharti Warish

JHARKHAND NEWS : रांची SSP किशोर कौशल ने पुलिस केंद्र में अपने पदस्थापन के इंतजार में बैठे 38 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग की है. इसमें पुलिस केंद्र में अपने पदस्थापना के इंतजार में बैठे जॉन मूर्मू को रिम्स सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है.

वहीं, नामकुम थाना के सब इंस्पेक्टर (अवर निरीक्षक) राजीव कुमार को कांके थाना और कांके थाना के अवर निरीक्षक रामेश्वर बारी को मेसरा ओपी में ट्रांसफर किया है. SSP ने रांची के दो पुलिस निरीक्षक, 13 पुलिस अवर निरीक्षक, चार अवर निरीक्षक,

16 सहायक अवर निरीक्षक और तीन मसअनि रैंक के पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को अविलंब योगदान करने को कहा गया है.