Nilkanth Singh Munda: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने शुक्रवार 11 नवंबर को सदन से 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के प्रस्ताव को पारित कर दिया है साथ ही राज्य की ओबीसी समाज को भी को आरक्षण का दायरा बढ़ा कर तोहफ़ा दिया है.
राज्य सरकार के द्वारा स्थानीय नीति पारित होने के बाद भाजपा के खूंटी से विधायक और पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. खूंटी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को मुरहू में स्थानीय नीति और आरक्षण के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी आरंभ से ही झारखंड के लोगों को अपना हक और अधिकार देने को लेकर पक्षधर है।
Nilkanth Singh Munda: हेमंत सरकार केवल लोगों को बरगलाने का कार्य कर रही
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी की सरकार ने अलग झारखंड राज्य देकर यहां के लोगों के हित और अधिकार दिलाने का कार्य किया। एनडीए के कार्यकाल में भी हमने आरक्षण और 1932 खतियान लागू करने की पहल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी। हेमंत सरकार केवल लोगों को बरगलाने का कार्य कर रही है। यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है।
Also Read: पिता ने झारखंड को अपने आंदोलन से किया स्थापित, पुत्र ने उस झारखंड को दी नई पहचान: CM Hemant Soren