Koderma: राज्य निर्वाचन आयोग ने झारखंड राज्य के नगर निगम,नगर परिषद और नगर पंचायतो के चुनाव में अध्यक्ष पद के आरक्षण की अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी है. जिसके बाद से कोडरमा जिले के तीन नगर निकाय झुमरीतिलैया नगर परिषद, कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को सामान्य घोषित कर दिया गया है. ऐसे में तीनों नगर निकायों में अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या अचानक बढ़ गई है. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के बाद अध्यक्ष पद के दावेदारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है.
Also read: JHARKHAND NEWS : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट
कोडरमा नगर पंचायत से प्रमुख दावेदारों में साजिद हुसैन लल्लू, राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू भैया, राजकुमार यादव, कांति देवी, कुलबीर सलूजा, मनोज कुमार झुन्नू, केसी दास, धीरेंद्र सिंह, प्रवेज अहमद, सुधीर पांडेय, अंबुज मोहन आदि शामिल हैं.
वही डोमचांच नगर पंचायत में राजकुमार मेहता, देवेंद्र मेहता, महेंद्र प्रसाद वर्मा, राजेश कुमार सिंह, पप्पू मेहता आदि के नाम दावेदारों में शामिल हैं.
वही सबसे ज्यादा दावेदारों की संख्या झुमरीतिलैया में है जहां पहले अध्यक्ष का पद महिला के लिए आरक्षित था, परंतु अब यह यहां भी अध्यक्ष पद अनारक्षित सामान्य घोषित किया गया है। ऐसे में अध्यक्ष पद के दावेदारों की संख्या अचानक बढ़ गई है. यहां अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह, रमेश हर्षधर, सईद नसीम, अरशद खान, विक्की यादव, संतोष यादव, नितेश चंद्रवंशी, अनूप जोशी हैं, वहीं प्रो राखी भदानी, पिंकी जैन, सुषमा सुमन और ब्यूटी सिंह भी अध्यक्ष पद के दावेदारों में शामिल हैं और इनका भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.