Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Board Exam 2023: मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा की तय हुई तारीख, इस दिन से शुरू होगी

JAC Board Exam 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होली के बाद होनी है। 13 मार्च या 14 मार्च से परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board 2023 Exam Date) ने परीक्षा लेने की संभावित तिथि लगभग तय कर ली है।

जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होली के बाद होंगी। मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल तक होगी। इसके प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन फरवरी में ले लिये जाएंगे।

JAC Board Exam 2023: पूरे सिलेबस से ली जाएगी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा, अप्रैल तक होगी आर्टस संकाय की परीक्षा

उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं पूरे सिलेबस से ली जाएंगी। 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे, जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना है। 50 फीसदी प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। अतिलघु, लघु, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के जवाब उत्तरपुस्तिका में लिखने होंगे। डॉ अनिल कुमार महतो ने स्पष्ट किया कि इंटरमीडिएट साइंस के छात्र-छात्रा जेई मेन में बैठते हैं। यह अप्रैल में होना है। ऐसे में इस परीक्षा से पहले साइंस की परीक्षाएं समाप्त कर ली जाएगी। अप्रैल तक आर्टस और कॉमर्स की परीक्षाएं होंगी। मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होगा।

Also Read: Jharkhand School Closed: कड़ाके की ठंड के कारण शिक्षा विभाग का फैसला, 8 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल