JAC Board Exam 2023: मैट्रिक व इंटर परीक्षा-2023 में शामिल होने वाले किसी परीक्षार्थी का अगर विषय गलत भरा हुआ है, तो उसमें सुधार कर सकते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि जैक ने विषय संशोधन के लिए पोर्टल खोला है।
22 जनवरी तक ऐसे छात्र विषय में ऑनलाइन संशोधन कर हार्डकॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें। छात्र-छात्राओं को यह आखिरी मौका दिया गया है। निर्धारित तिथि के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जैक ने विस्तृत निर्देश जारी किया है।
JAC Board Exam 2023: सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जैक ने जारी किया है निर्देश
सभी डीईओ समेत अन्य शिक्षा अधिकारियों संग जैक अधिकारियों ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर निर्देश जारी किया। मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी, सेंटर लिस्ट, टीचर लिस्ट समेत अन्य पर चर्चा हुई। आठवीं कक्षा की परीक्षा के लिए 16 जनवरी से परीक्षा फॉर्म भराना शुरू हो गया है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है.