Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Ranchi: ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच बरयातु की टीम 3-1 से विजय

zabazshoaib

Ranchi: अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन इरबा राँची के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है।

जिसका दूसरा मैच आज दिनांक 31.01.2023 को अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा राँची में खेला गया। आज का मैच झारखण्ड ज्योति क्लब चुटटू राँची झारखण्ड एवं राजा स्पोर्टस बरियातु राँची झारखण्ड के बीच खेला गया। मैच की पहले हाफ तक बरियातु की टीम ने एक गोल किया था। मैच के दूसरे हाफ शुरू होने के कुछ देर बाद ही फिर बरियातु की टीम ने लगातार दो गोल किया। मैच के खत्म होने से कुछ मिनट पहले चुटटू रांची की टीम की ओर से अमन ने एक गोल किया। यह मुकाबला बरियातू की टीम ने 3-1 से जीत लिया। बरियातु टीम के तरफ से पहला गोल तौहीद खान ने किया एवं दो गोल विनोद मरांडी ने किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले विनोद मरांडी को  मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट से से सम्मानित किया गया।

मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे।

अगला मैच दिनांक 01.02.2023 को डी० एफ० ए०, झासुगोड़ा, ओडिशा एवं सरायकेला खरसावाँ, झारखण्ड के बीच ठीक 2:00 बजे दोपहर से खेला जाएगा।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में  राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी ओरमांझी, अनवार अहमद अंसारी अध्यक्ष अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन इरबा राँची, मंजूर अहमद अंसारी, मो. शरीफ अंसारी, नसीम अहमद, जमील अख्तर, आफताब आलम, जावेद अख्तर, फिरोज अहमद अंसारी, इरफान असारी, अताउल्लाह अंसारी, जैद अहमद अंसारी, परवेज आलम, फहीम अखतर, आदि व्यक्ति उपस्थित थे ।