Skip to content

Jharkhand New Governor: नवनियुक्त राज्यपाल शपथ ग्रहण के बाद पहुँचे बिरसा मुंडा के गाँव, बिरसा के वंशजों से की मुलाकात

Jharkhand New Governor: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शनिवार को राजभवन में शपथ ग्रहण करने के पश्चात धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे। वहां भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वहां उनके वंशजों से भेंट भी की।

Advertisement
Advertisement

इसके पूर्व राज्यपाल महोदय के खूंटी आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा सखी मण्डल की दीदियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके उपरान्त राज्यपाल ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्म 1875 ई. में हुआ और वह 1900 ई. में 25 वर्ष की अल्पायु में ही देश के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो गये।

Jharkhand New Governor: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बिरसा मुंडा की शहादत को किया नमन

ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम सभी को स्वतंत्र भारत का नागरिक कहलाने का गौरव प्राप्त है और आज हमारा देश विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इस राज्य के लोग बहुत सीधे-साधे व भोले-भाले हैं और उनके हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहूंगा।

Also Read: Jharkhand News: एकलव्य आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन, परीक्षा जून में