Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Jharkhand Vidhansabha: उर्दू शिक्षकों की बहाली का मामला विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा सत्र में उठाया

Jharkhand Vidhansabha: जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ( Dr. Irfan Ansari) ने आज बजट सत्र के दौरान अल्प सूचित प्रश्न के माध्यम से जामताड़ा जिला अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों पर अभिलंब नियुक्ति करने का मामला उठाया। मौके पर विधायक जी ने कहा की उक्त विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की उपलब्धता स्वीकृत बल के विरुद्ध नहीं रहने के कारण उनके पद रिक्त हैं और ऐसे में उर्दू पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ना केवल जामताड़ा बल्कि पूरे राज्य में यही स्थिति बनी हुई है। हमारे बच्चे उर्दू और बांग्ला पढ़ने से वंचित हो रहे हैं। बच्चों का तो समय रुकने वाला नहीं है। तो ऐसे में सरकार एक समय सीमा के तहत उर्दू शिक्षकों की बहाली करने की दिशा में ठोस निर्णय लें।

मौके पर शिक्षा मंत्री ने विधायक जी को स्पष्ट किया की उर्दू विषय में कुल स्वीकृत पद 12 की वृद्धि कार्यरत बल की संख्या 4 है। इस प्रकार उर्दू विषय में वर्तमान में कुल 8 रिक्त पद है। परंतु हमारी सरकार गंभीर है और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पद सृजन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। नियुक्ति नियमावली का गठन किया जा चुका है और संशोधन होते ही नियुक्ति की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। पूरे राज्य में सभी स्कूलों में पर्याप्त संख्या में उर्दू एवं बंगला शिक्षकों की बहाली की जाएगी।