Jharkhand Niyojan Niti: झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैl झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने फिर से एक बार नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी दे दी हैl गुरुवार को झारखंड मंत्रालय में बैठक कैबिनेट की बैठक में 37 प्रस्ताव पर मुहर लगाई l इससे पहले ज्यादा महत्वपूर्ण कई तरह के नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया हैl संशोधन के बाद अब राज्य से मैट्रिक- इंटर पास करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया हैl मतलब अब नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने के लिए झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास करना जरूरी नहीं होगाl
Jharkhand Cabinet: स्थानीय और जनजातीय भाषा में दर्ज़ 12 भाषाओं का किया विस्तार:
नियुक्ति नियमावली में स्थानीय और जनजाति भाषा में 12 भाषाओं में भी विस्तार किया गया है lअब पहले से तय 12 भाषाओं के अलावा हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा को परीक्षा में शामिल किया गया हैl
स्थानीय रीति – रिवाज की जानकारी अनिवार्य रूप से होने की शर्त को भी हटा दिया गया है lआपको बता दें कि 2016 से पहले की नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने युवाओं से राय मांगी थी ,राज्य के 7 लाख 33 हज़ार युवाओं ने इस पर हामी भरी और इसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया lअब राज्य में 60 और 40% की हिस्सेदारी होगीl 60% एसटी, एससी ,ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर तबके के युवा शामिल होगे , जबकि 40%ओपन टू ऑल रहेगा l
Jharkhand Cabinet: ओलंपिक विजेता को मिलेंगे 5 करोड़ की राशि:
झारखंड सरकार ने ओलंपिक खेलों सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय खेलों में देश व राज्य का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कृत राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है lगुरुवार को कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद खिलाड़ियों में हर्ष हैl खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षकों के लिए निर्धारित राशि को भी बढ़ाया गया है l
संशोधित राशि के अनुसार अब ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़ की जगह 5 करोड़ करोड़ ,रजत पदक विजेता को एक करोड़ की जगह तीन करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 75 लाख की जगह दो करोड़ मिलेंगे lओलंपिक समेत अन्य स्पर्धा में भागीदारी के लिए भी खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कृत राशि में बढ़ोतरी की गई हैl
Jharkhand Cabinet: मैट्रिक – इंटर के टॉपरो को पुरस्कृत स्वरूप तीन,दो और एक लाख मिलेंगे:
Jharkhand Cabinet: मैट्रिक इंटर टॉपर्स की पुरस्कार राशि बढ़ाने के प्रस्ताव भी शामिल है मैट्रिक के प्रथम तीन टॉप्रों को अब तीन लाख, दो लाख और 1 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगेl इंटर के तीनों संकाय के प्रथम 3 पदों को भी यह पुरस्कार राशि दी जाएगीl झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अलावा सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा परीक्षाओं को भी इस दायरे में लाया गया हैl टॉपरो को एक लैपटॉप( 60 हज़ार तक का )और एक स्मार्टफोन( 20 हज़ार तक का) भी दिया जाएगाl
Jharkhand Cabinet: देवघर में खुलेगा दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय , विधेयक अनुमोदन की मिली स्वीकृति:
कैबिनेट ने दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक को स्वीकृति प्रदान कर दी है lयह विश्वविद्यालय देवघर में खुलेगाl
Jharkhand Cabinet: पानी में डूब कर मौत के सभी मामलों में अब मुआवजा देने का होगा प्रविधान:
अब नदी में डूबने और नौका दुर्घटना को आपदा में शामिल करने के निर्णय को संशोधित करते हुए सभी जलाशयों में डूबने से मौत को आपदा में हुई मौत माना जाएगा और मुआवजा दिया जाएगाl
Jharkhand Cabinet: इन नियमोंवलियों को संशोधित किया गया:
- झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2014 l
- करमचारी चयन आयोग परीक्षा( इंटरमीडिएट 10/2 स्तर) संचालन नियमावली l
- कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा( स्नातक स्तर )संचालन नियमावली 2015 l
- झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा( मैट्रिक/ 10 वीं स्तर )संचालन नियमावली 2015 l
- कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा( स्नातक स्तर तकनीकी /विशिष्ट योग्यता वाले पद )संचालन नियमावली l
Story by:-Divya Kumari