Skip to content
Advertisement

Bokaro News: दूल्हा करता रहा इंतज़ार, नई नवेली दुल्हन लिखती रही इम्तिहान, परीक्षा बाद हुई बिदाई की रश्म

Advertisement
Bokaro News: दूल्हा करता रहा इंतज़ार, नई नवेली दुल्हन लिखती रही इम्तिहान, परीक्षा बाद हुई बिदाई की रश्म 1

Bokaro: तेनुघाट कॉलेज में गुरुवार को लाल जोड़े में सजी नयी नवेली दुल्हन परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उसे एक टूक देखता ही रहा. गोमिया कोठीटांड़ प्रकाश पासवान की पुत्री और केबी कॉलेज की छात्रा शिवानी की शादी बुधवार एक मार्च की देर रात हुई थी. गुरुवार की सुबह विदाई की घड़ी आई तो शिवानी ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में ही परीक्षा देने तेनुघाट कॉलेज पहुंच गई. दुल्हन के लिवास में परीक्षार्थी को देखकर परीक्षार्थियों से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक हैरान थे. बता दें कि तेनुघाट कॉलेज़ में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य पार्ट तृतीय सत्र 2021-24 की परीक्षा चल रही है.

Advertisement
Advertisement

Also read: Bokaro: बरमसिया में चला “रिटर्न गिफ्ट टू नेचर अभियान”, प्राकृतिक संतुलन बनाने पर मंच ने दिया जोर

शिवानी की शादी 1 मार्च की रात को चतरा जिला के युवक से हुई. युवक आरक्षी के पद पर कार्यरत है और उनका मानना है कि महिलाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है. इसलिए वे घर जाने से पहले अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचा. उन्होंने बताया कि शादी के बाद और विदाई से पहले दुल्हन ने परीक्षा देने की बात कही.

Advertisement
Bokaro News: दूल्हा करता रहा इंतज़ार, नई नवेली दुल्हन लिखती रही इम्तिहान, परीक्षा बाद हुई बिदाई की रश्म 2