Skip to content
[adsforwp id="24637"]

JAC Board Exam 2023: 14 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सारी तैयारियां पूरी

JAC Board Exam 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी दोनों परीक्षा में जिले के करीब 60 हज़ार छात्र-छात्राएं शामिल होंगेl इस बार परीक्षार्थियों के लिए जैक की ओर से विशेष कदम उठाए गए हैं l

JAC Board Exam 2023: प्रश्न पत्र के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय:

परीक्षा तरीकों प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा वही कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन की भी तैयारी की गई हैl जैक की ओर से जून में परिणाम प्रकाशित करने की तैयारी है l

JAC Board Exam 2023: 9:45 बजे सुबह से होगी पहली पाली की परीक्षा, दूसरी पाली की 2:00 बजे से:

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी lप्रथम पाली में परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी lओएमआर शीट आधारित परीक्षा 9:45 से 11:20 तक और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 से दोपहर 1:05 तक होगी lइसमें 40 अंक का ऑब्जेक्टिव और 40 अंक का सब्जेक्टिव प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछा जाएगाl दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा ली जाएगीl यह परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगी l
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र प्रखंड से अनुमंडल स्तर तक निर्धारित किया गया हैl

JAC Board Exam 2023: कदाचार मुक्त होगी परीक्षा:

मैट्रिक इंटर परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित करने के लिए जिला स्तर पर उपयुक्त के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी ने व्यापक तैयारी की है lइसके तहत सीसीटीवी के जरिए परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगीl परीक्षा केंद्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलअधिकारी और उपयुक्त औचक निरीक्षक निरीक्षण करेंगे l कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी गिरफ्तार भी हो सकते हैं lइसके अलावा परीक्षा केंद्र पर समुचित बेंच – डेस्क, निर्बाध बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैंl

JAC Board Exam 2023: मैट्रिक और इंटर के लिए राजभर में बनाए गए हैं 1,400 परीक्षा केंद्र:

जैक की ओर से इस वर्ष राज्य भर में करीब 1,400परीक्षा केंद्र बनाए गए हैंl जहां करीब 8 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे l
रांची में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए इस साल 159 केंद्र बनाए गए हैंl जहां लगभग 82 हज़ार विद्यार्थी परीक्षा देते नजर आएंगे lविद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जैक बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक में निर्धारित किया है, जिसके तहत मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया हैl

JAC Board Exam 2023: मैट्रिक में लगभग 4.50 लाख और इंटर में 3.50 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल:

जैक के अनुसार इस साल मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटर की परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगेl

Story by -Divya Kumari